साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- साहिबगंज। साहिबगंज को नये साल के शुरू में रेलवे से सौगात मिल सकता है। शहर के पोखरिया स्थित डीएमयू मेंटेनेंस शेड में 24 कोच का वासिंग पीट बनेगा। इसके रास्ते में आ रही जमीन की समस्या को जिला प्रशासन की मदद से रेलवे शीघ्र दूर करेगा। वासिंग पीट बन जाने के बाद वाया साहिबगंज लम्बी दूरी की कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। उपरोक्त बातें रेल समस्याओं को लेकर मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के साथ शुक्रवार को यहां समाहरणालय स्थित डीसी के कक्ष में झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा की हुई महत्वपूर्ण बैठक में निकल कर आई हैं। बैठक में डीसी हेमंत सती , एसपी अमित कुमार सिंह व सीनियर रेल डिविजनल इंजीनियर (मालदा)अमरेंद्र कुमार के अलावा कई वरीय रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला मुख्यालय के पूरबी व पश्चिमी र...