साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास की ओर से कॉलेज परिसर में आगामी 13 से 18 जनवरी को सोहराय पर्व मनाया जायेगा। इसे लेकर मंगलवार को छात्रावास में छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया। विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि सोहराय का शुभारंभ 13 जनवरी को ऊम के साथ होगा। इसके दूसरे दिन 14 जनवरी को दाका, 15 जनवरी को खुंटाव ,16 जनवरी को जाले, 17 जनवरी को हाकु काटकोम , 18 जनवरी को सकरात के साथ समापन होगा। समापन समारोह कॉलेज परिसर में भव्य होगा । उधर, छह दिवसीय सोहराय की तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी को लेकर साहिबगंज कॉलेज आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक श्री लाल मुर्मू, सचिव संदीप मुर्मू, अनपा टुडू, पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू ,मोहन हेम्ब्रम, अजय टुडू, मसीह टुडू ,जो...