साहिबगंज, सितम्बर 1 -- साहिबगंज। झारखंड सरकार के खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 से 31 अगस्त तक रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स ) में जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्थानीय आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनी एथलीट प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में बालक जमादार केरई ने ऊंची कूद में रजत पदक व संतोष मुर्मू लंबीकूद कांस्य पदक जीता था । दोनों खिलाड़ियों को पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने मेडल पहना पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मौके पर खेल निदेशक शेखर जमुआर, अवर सचिव राजेश कुमार, झारखंड फुटबॉल संघ के गुलाम रब्बानी, एथलेटिक्स संघ के एसके पांडे, सीडी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...