औरंगाबाद, जून 26 -- औरंगाबाद में समकालीन जवाबदेही परिवार की एक बैठक शिक्षाविद् शंभूनाथ पांडेय और जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. डॉ. कुमार वीरेंद्र ने निबंध साहित्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विद्या निवास मिश्र, हजारी प्रसाद द्विवेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल और नामवर सिंह जैसे राष्ट्रीय स्तर के निबंधकारों के योगदान का उल्लेख किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समकालीन जवाबदेही पत्रिका का अगला अंक निबंध विशेषांक के रूप में इस वर्ष प्रकाशित होगा। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि विशेषांक के माध्यम से पत्रिका के उत्कृष्ट स्तर को बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि ...