कटिहार, मार्च 5 -- कटिहार। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन ने बसंत उत्सव के अवसर पर संस्था की उपेक्षा किए जाने का आरोप जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पर लगाया है। जिला अध्यक्ष अवध बिहारी आचार्य ने बताया कि 2 मार्च को जिला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की अपेक्षा की गई जबकि यह संस्था एकमात्र जीवंत एवं सतत सक्रिय साहित्यिक संस्था है। इसके द्वारा प्रत्येक माह में गोष्टी ,महापुरुषों की जयंती, नए कवियों की पुस्तकों का प्रकाशन , लोकार्पण का कार्य होता है। संस्था से जिले के प्रमुख विद्वान और कला प्रेमी जुड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी हमेशा उपेक्षा की जाती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...