प्रयागराज, फरवरी 15 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। पहले दिन सुबह 10:30 से 1:30 बजे की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी जबकि सुबह 10:30 से 1:30 बजे की पाली में इंटर उद्यमिता विषय का पेपर था। 10वीं के परीक्षार्थियों की मानें तो पेपर अपेक्षाकृत आसान था। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले बहुत अधिक घबराहट हो रही थी क्योंकि बोर्ड का पहला पेपर था। हालांकि पेपर देकर बाहर निकले तो अधिकांश बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की कौशिकी श्रीवास्तव और नव्यांशी द्विवेदी ने बताया कि साहित्य के प्रश्न थोड़े कठिन थे, जबकि व्याकरण अनुभाग अपेक्षाकृत आसान था। वेदांत प्रजापति के अनुसार पेपर न बहुत कठिन था और न बहुत आसान। आदित्य सिंह ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा गया। मुझे पिछले...