प्रयागराज, नवम्बर 7 -- अरैल में बनने वाले साहित्य तीर्थ का भूमि पूजन 10 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा। इस दौरान प्रमुख साहित्यकार मौजूद रहेंगे। साहित्य तीर्थ भूमि पूजन के पूर्व शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में साहित्यकारों ने महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी को अपने विचार से अवगत कराया। इस दौरान डॉ. रवि नंदन सिंह, डॉ. आभा मधुर श्रीवास्तव, संजय पुरुषार्थी, शैलेंद्र मधुर, श्लेष गौतम, जनकवि प्रकाश, प्रीता बाजपेई, जितेंद्र मिश्र जलज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...