हरिद्वार, दिसम्बर 26 -- श्रीकृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा में शुक्रवार को तीन दिनी हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि साहित्य में मनुष्य के जीवन को बदलने की क्षमता है और साहित्य के कारण ही भारत विश्वगुरु बना। उन्होंने कहा कि हरिद्वार गंगा की पावन धरा है और यह साहित्य सृजन के लिए दिव्य भूमि है। विशिष्ट अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड साहित्य और संस्कृति की भूमि है। हरिद्वार लंबे समय से साहित्यिक चेतना का बड़ा केंद्र रहा है। उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. दिनेश शास्त्री ने कहा कि साहित्य मनुष्य को मनुष्यता का प्रशिक्षण देता है और उसका उद्देश्य मानव कल्याण है। इस फेस्टिवल के निदेशक प्रो. श्रवण के. शर्मा ने इस आयोजन के उद्...