नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- -हिन्दू कॉलेज में श्याम कस्तूरी सभागार का लोकार्पण नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता साहित्य से नई पीढ़ी संस्कारित होती है। साहित्य और साहित्यकारों का सम्मान किसी भी समाज की बेहतरी का अनिवार्य लक्षण है। उक्त बातें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने हिन्दू कालेज में के के बिरला फाउंडेशन के निदेशक प्रो. सुरेश ऋतुपर्ण के नवीन चित्र काव्य संग्रह कल जब मैं नहीं रहूंगा के विमोचन के अवसर पर कही। उन्होंने श्याम कस्तूरी सभागार का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में जन सामान्य में अपने लेखकों के प्रति असीम श्रद्धा देखी जाती है। हमारे देश में भी युवा पीढ़ी को साहित्य और संस्कृति के प्रति ऐसा ही समर्पण दिखलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू कालेज अपने गौरवशाली इतिहास में निरंतर नए सोपान तय कर रहा है जो हमारे अकादमिक जगत के...