बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता जिले में प्रति वर्ष होने वाला साहित्य कला सहकार महोत्सव का आयोजन हार्पर क्लब में 20 व 21 दिसम्बर को होगा। 20 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से प्रथम शान्ति खरे स्मृति व्याख्यान लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रूपरेखा वर्मा देंगी। डॉ. बेनजीर इसका विषय प्रवर्तन करेंगी। संयोजक मयंक खरे ने बताया कि सुशीला टाक भौरे और डॉ. शेफालिका इस सत्र की वक्ता होंगी। दूसरे सत्र में 12 बजे से प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान का आयोजन प्रतीक फाउंडेशन की ओर से होगा। जिसमें सुशीला टाकभौरे को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। आशुतोष कुमार, संजीव कुमार और बजरंग बिहारी तिवारी वक्तव्य देंगे। 2.30 बजे से शमशादी खानम स्मृति कविता सम्मान युवा कवयित्री पूनम वासम को दिया जाएगा। वरिष्ठ कवि मदन कश्यप इस सत्र के अध्यक्ष होंगे। शहला रहमानी और आशुतो...