मधुबनी, अप्रैल 14 -- मधुबनी। सुभद्रा वाटिका परिसर, धनबाद (झारखंड) में आयोजित अखिल भारतीय बरनवाल कवि सम्मेलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह में जिले के ख्यातप्रिाप्त साहित्यकर प्रो. शुभ कुमार वर्णवाल को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो एवं सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में बरनवाल समाज के 21 वीं सदी के लब्ध प्रतष्ठिति इक्कीस कवि-कवयत्रियिों के दस-दस रचनाओं का काव्य संग्रह ह्यइक्कीस के इक्कीसह्ण कविता-संग्रह एवं हन्दिी की प्रसद्धि कवयत्रिी सुभद्रा गुप्ता बरनवाल की 'सपनों की उड़ान कविता-कहानी संग्रह का लोकार्पण किया गया। बतादें कि 'इक्कीस के इक्कीस कविता-संग्रह में प्रो. वर्णवाल की 10 रचनाओं से शुरुआत की गई है,जो जिले के लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...