बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। आरबीएस कॉलेज तेयाय के हिन्दी विभाग की ओर से बुधवार को हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत विनोद कुमार शुक्ल को श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय में आयोजित शोकसभा में मौजूद लोगों ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल को सरल लेखन और उसकी गहरी अनुभूति के लिए जाना जाएगा। वरिष्ठ साहित्यकार रामानुज चौधरी ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' को साहित्य अकादमी के लिए चुना गया। इसके अलावा नौकर की कमीज और पेड़ पर कमरा आदि कई पुस्तकें काफी चर्चा में रहीं। मौके पर हिन्दी विभाग की डॉ. पार्वती कुमारी के साथ अन्य शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...