औरंगाबाद, जून 1 -- अंबा, संवाद सूत्र।नवीनगर प्रखंड के जयहिंद तेंदुआ गांव निवासी साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित बुद्धा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में मानवता के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें साहित्य, समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. अभिषेक ने मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके द्वारा स्थापित 'दिव्य प्रेरक कहानियां मानवता अनुसंधान केंद्र' विश्व का एकमात्र शोध संस्थान है, जो मानवता से जुड़े सैकड़ों विषयों पर शोध करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...