बलिया, अगस्त 19 -- बलिया। जिले के कवि एवं साहित्यकार त्रिभुवन प्रसाद सिंह 'प्रीतम की 87वीं जयंती सोमवार को बलिया हिंदी प्रचारिणी के चलता पुस्तकालय सभागार में धूमधाम से मनाई गई। शुभारंभ डॉ. अरविंद उपाध्याय के वाणी वंदना और ईमामुद्दीन खान द्वारा तबले पर संगत के साथ हुआ। सभाध्यक्ष डॉ. जनार्दन राय ने स्व. 'प्रीतम के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कहा कि 'प्रीतम की रचना धर्मिता में मां भारती का रसात्मक श्रृंगार है। महर्षि अशोक ने कहा वह कर्मठ, योग्य अध्यापक, कवि एवं पत्रकार थे। रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा -प्रीतम जी एक कुशल संगठनन कर्त्ता थे जिन्होंने प्रहार जैसी कृति समाज को दी। इस दौरान डॉ. अमलदार निहार को उनके जन्मदिन की बधाई माला पहनाकर दी गई। डॉ. अमलदार 'नीहार' जी को उनकी जन्मदिन की बधाई माला पहनाकर दी गई। इसके बाद काव्य गोष्ठी हुई, जि...