जौनपुर, मार्च 1 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ला स्थित वरिष्ठ साहित्यकार स्व. कृष्णकांत एकलव्य की उनके आवास पर शुक्रवार को 86वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में आए कवि और शायरों ने अपने-अपने गीत और गजलों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कवियों और शायरों ने एकलव्य की लिखी हुई पंक्तियां जव मैंने सुना एक गांव बढ़कर शहर हो गया, लगा गाय का ताजा दूध जहर हो गया की यादकर सराहना की। वरिष्ठ कवि रामजीत मिश्र ने कहा कि एकलव्य जैसे कवि दुनिया में अकेले पैदा होते हैं। इनके जैसा कोई दूसरा नहीं होगा। इन्होंने अपनी रचना भूलने के लिए कह रहे हो मगर जी भी सकता नहीं भूल जाऊं अगर से अपनी स्वरांजलि दी। तैरते कागज की नाव निकले दादुर शुरु चुनाव व्यंग से अशोक मिश्र ने भी श्रद्धांजलि दी। गिरीश कुमार गिरीश ने उमड़ती हवा में नहीं है ख्यालों में चारो क...