मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जनवादी लेखक संघ मुजफ्फरपुर का जिला सम्मेलन कोर्ट परिसर में रविवार को हुआ। इसका उद्घाटन करते हुए राज्य सचिव कुमार विनीताभ ने कहा कि फासीवादी ताकतें जनवादी विचारों पर लगातार हमला कर रही है। मुख्य अतिथि कुलभूषण गोपाल ने कहा कि सरकार गरीबों को अधिकार से वंचित करना चाह रही हैं। जिला उपाध्यक्ष व केन्द्रीय परिषद सदस्य सुनील कुमार प्रिय ने कहा कि साहित्यकारों को जनता के बीच जाना होगा। जिला सचिव द्वारा प्रतिवेदन पेश करने के बाद जिला कमिटी का चुनाव हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. कुमार विरल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार प्रिय, प्रो. महेश प्रसाद सिंह व सुदामा राय, सचिव प्रो. वैद्यनाथ विद्यार्थी, संयुक्त सचिव उमेश राज, श्यामनाथ राय, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मतवाला निर्वाचित हुए। जिला संरक्षक मंडल में कवि नंदकिशो...