गाजीपुर, जुलाई 25 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोपाल यादव ने कहा कि वह बहुत ही बहादुर, साहसी होने के साथ साथ संघर्ष की पर्याय थी। लाख जुल्मों सितम सहने के बावजूद वह संघर्ष करते हुए सड़क से उठकर संसद तक का सफर तय किया वह अपने आप में एक ऐतिहासिक मिसाल है। विधायक जै किशन साहू ने समाजवादी पार्टी हमेशा पीड़ित तथा शोषित के संग खड़ी हुई है। इस दौरान पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद,राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, सुधीर यादव, शशि सोनकर,अशोक कुमार बिन्द, अरूण कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...