मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अनुमंडल के साहरघाट से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे खुली डबल ट्रैकर स्लीपर बस लखनऊ के निकट एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में जिले के 21 यात्री घायल हो गये। अधिकांश का इलाज सेफई मेडिकल कॉलेज में किये जाने की बात सामने आयी है। बस बसैठ,बनकट्टा,अम्बेडकर चौक,चेतन्यकुटी एवं संसार पोखर पर रहे बुकिंग काउंटर से यात्रियों को उठाते हुए करीब दस बजे सुबह में बेनीपट्टी से दिल्ली के लिए चली थी। एजेंटो ने बताया कि बस में 11 स्लीपर एवं 34 सीट था जिसमें करीब 50 के करीब यात्री सवार थे। ओमनाथ ट्रैभेल्स नाम की बस प्रतिदिन साहरघाट से दिल्ली के लिए चलती है। सीट से अधिक यात्रियों को ले जाने के प्रति प्रशासन उदासीन रहती है। टूरिस्ट परमिट पर नियमित रूप से बस परिचालन को लेकर स्थान...