मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुन कार्रवाई की। नौ थानों पर एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं कराया जा सका। डीएम पवन कुमार गंगवार व एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा ने चील्ह थाने में समस्या सुनीं। चील्ह थाने में कुल छह मामले आए। इसमें एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं कराया गया। डीएम ने अधिकारियों को मामले की जांच कर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिगना थाने में एडीएम (वित्त-राजस्व) अजय कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनीं। अवैध कब्जा व अतिक्रमण के कुल 17 मामले आए। चेहरा गांव के शिवानंद गिरी ने पत्रक देकर बताया कि मनबढ़ पड़ोसी लहलहाती फसलों को रौंदकर जबरन रास्ते का निर्माण कर रहे हैं। उनके विरुद्ध कार्र...