मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा ने देहात कोतवाली में फरियाद सुनी। कुल 16 मामले आए। अधिकारियों ने पीड़ितों की फरियाद सुन दो मामले का मौके पर ही निस्तारण करा दिया जबकि अन्य मामलों के निस्तारण के लिए टीम को दिशा निर्देश दिए। जमालपुर थाने में आए लठिया सहिजनी गांव निवासी बबलू गिरी ने अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई। कहाकि पड़ोसी सार्वजनिक चकरोड पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करा रहे हैं। ऐसे में चकरोड से आवागमन बाधित हो जाएगा। मामले की जांच कर चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। कटरा कोतवाली में सीओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट ने पीड़ितों की समस्या सुन निस्तारण कराने का कार्य किया। डीएम ने कहाकि फरिय...