फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में जनसुनवाई में फरियादियों की संख्या घट रही है। नगर निगम में मंगलवार को हुई जनसुवाई में एक पार्षद के साथ में मात्र चार लोग शिकायत करने पहुंचे। नाली एवं सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी। संबंधित अधिकारियों ने इनके निस्तारण का आश्वासन दिया। सुहाग नगर निवासी जय कुमार ने नगर निगम के समक्ष अपनी गली की समस्या रखते हुए कहा कि मां दुर्गा स्कूल के निकट गली में एक नाली बनी हुई है। इस नाली पर जाल बिछा हुआ है। जाल के बीच में ढक्कन था, जिसे कोई खोल ले गया है। जाल होने के कारण नाली की सफाई नहीं हो पाती है। इस कारण से क्षेत्र में हर वक्त दुर्गंध रहती है। लोगों का घर के बाहर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं जाल का ढक्कन चोरी होने के बाद पार्षद ने बीच में पत्थर रखवा दिया था, जो वाहनों के गुजरने के ...