फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 18 -- कायमगंज, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की मौजूदगी में किया गया। अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए। लखनपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसने धान की फसल बेचने के लिए आवेदन किया था, लेकिन लेखपाल सत्यापन के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर डीएम ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। गढ़ी इज्जत खां के नकी मोहम्मद ने स्मार्ट मीटर हटाने की मांग की। उनका कहना था कि बिजली बिल वास्तविक खपत से अधिक आ रहा है। जरगरी गांव निवासी वीरपाल ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिस पर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। अहमदगंज की सूरजमुखी ने बत...