कन्नौज, दिसम्बर 8 -- तालग्राम, संवाददाता। गांव के चौराहे पर लकड़ी के खोखे में पान-मसाले की दुकान लगाने वाले वृद्ध रहस्यमय हालात में लापता हो गए। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के भवानीसराय गांव निवासी राहुल पटेल ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश उर्फ छुटंकू 68 वर्षीय रोज की तरह रविवार सुबह करीब आठ बजे घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे। सामान्य दिनों की तरह उन्हें चौराहे पर अपनी दुकान पर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। देर शाम तक घर भी वापस नहीं आए तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क कर काफी खोजबीन की, मगर कहीं कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि...