औरैया, नवम्बर 1 -- अधासी गांव निवासी श्याम कुमार ने बताया कि सहखातेदारी वाले गाटा संख्या 302ख में बने मकान में वह लंबे समय से रह रहा है, लेकिन 21 जुलाई 2025 को विपक्षी पक्ष ने उपनिबंधक कार्यालय की मिलीभगत से मकान को प्लॉट दिखाते हुए फर्जी बैनामा करा लिया। इस पर डीएम ने ई-स्टाम्प चोरी की जांच कर सात दिन में आख्या देने का निर्देश दिया। सदर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विभागीय अधिकारी हर शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए समाधान सुनिश्चित करें, ताकि किसी फरियादी को बार-बार न आना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया...