कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला का नशेड़ी पति ने जीना दूभर कर दिया है। आरोप है कि वह नशे में धुत होने के बाद आए दिन मारपीट करता है। बड़ी बेटी के साथ अश्लील काम करने के लिए कहता है। पीड़िता बेटियों के साथ किराए का कमरा लेकर रहने को मजबूर है। परेशान होकर उसने पति के खिलाफ मुकदमा भी कायम करा दिया है। पीड़िता ने बताया कि पति शराब के नशे का पूरी तरह से आदी हो चुका है। सुबह से लेकर शाम तक टल्ली रहता है। इसका विरोध करने पर पिटाई करता है। बेटियों के साथ भी अश्लील हरकत करता है।। पीड़ित महिला का कहना है कि पति की करतूत से परेशान होकर वह भरवारी में किराए का कमरा लेकर बेटियों के साथ रहने लगी है। अब पति वहां पर आकर भी गाली-गलौज करता है। कहता है कि खर्चा तभी देगा, जब बड़ी बेटी उसकी बात मानेगी। बीते महीने 15 नवंबर को भी किराए के म...