फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- अमृतपुर। साहब बाढ़ में सड़क कट गई थी जो अब तक नहीं बनी है। इससे आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। शमसाबाद और ढाईघाट के लिए भी यह रास्ता आसान है। ग्रामीणों ने अमृतपुर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सड़क बनवाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों की बात को सुना और जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया। पंचम नगला गांव के संदीप सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसील पहुंचे। डीएम को बताया कि कुम्हरौर से पंचम नगला तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क पूर्व में बाढ़ के कारण कट गई है। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। ऐसे में यहां के लोगों को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क सही करा दी जाए। ग्रामीणों को डीएम ने समस्या का समाधान का भरोसा दिया। गंगा...