मथुरा, अक्टूबर 31 -- मांट (मथुरा)। जायदाद के लालच में एक बार फिर रिश्ते तार-तार होते दिखाई दिये। जमीन नाम न करने पर दो बेटों ने अपने पिता को खाना देने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर पिता ने थाने पहुंच मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने उनके बेटे -बहुओं को बुलाकर बात करने का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग गुरुवार दोपहर मांट थाने पहुंचा। वहां पर उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। पीड़ित ने बताया कि उसके दो बेटे व बहु हैं। वह गांव से बाहर रहते थे। एक माह पूर्व वह गांव आये तो बड़े-बेटे बहू ने खाना पीना देने से मना कर दिया। जब उनसे कहा कि बेटा ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि जमीन नाम कर दो, उसके बाद ही खाना पीना देंगे। वह अपने छोटे बेटे के पास गये तो उसने भी खेती की जमीन नाम न करने तक खाना देने से इंकार कर दिया। वह एक माह से इध...