उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। दिसंबर के साथ सर्दी ने रफ्तार पकड़ी है। सुबह शाम सर्द हवाएं लोगों के लिए आफत बनी है। पर कमाल की बात तो यह है कि अभी तक शहर में एक भी जगह पर अलाव के इंतजाम नहीं किए गए। पालिका ने टेंडर निकाल कर जिम्मेदारी पूरी कर ली है। इससे रैन बसेरे हो या फिर चाक चौराहे अथवा मेन बाजार। लोग और जरुरतमंद पॉलीथिन जलाकर ठिठुरन दूर रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जब बुधवार आधी रात को शहर में भ्रमण कर मौका मुआयना किया तो प्रमुख स्थानों पर गरीब, बेसहारा सर्द हवाओं में ठिठुरते दिखाई पडे़। वह लोग बोले, साहब जब जान निकल जाएंगी, तब अफसर अलाव जलाने की खैर खबर लेंगे। रेलवे स्टेशन: रात 10 बजे, ठिठुरते रहे यात्री उरई। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान हैं, जहां पर दिन भर दो से ढाई हजार लोगों का आना जाना होता है। शाम सात बजे से सुबह आठ बजे तक साधु ...