औरैया, जून 24 -- रुरुगंज, संवाददाता। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव उड़ेलापुर में मजदूर के पुशतैनी प्लाट पर परिवार के ही दबंग निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। दबंग उस जमीन को जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित मजदूर ने सोमवार को मामले की तहरीर एसडीएम को देकर न्याय की गुहार लगाई है। उड़ेलापुर गांव निवासी दिव्यांग शीलेश कुमार पुत्र सोने लाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट केकंपनी में मजदूरी कर अपना और परिवार का गुजारा करता है। शीलेश के मुताबिक वह अपने घर के समीप स्थित पुश्तैनी जमीन पर निर्माण करा रहा है। आरोप है कि परिवार के ही कुछ दबंग उस जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। विरोध करने पर दबंग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने सोमवार को मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने मामले की जांच कर...