गंगापार, सितम्बर 27 -- साहब! जिस लड़के से बेटी की शादी तय कर रखी थी, वह अपनी भाभी की हत्या में जेल जा चुका है, पता चला है शादीशुदा भी है, उसकी बेटी की शादी जहां भी तय होती है, अश्लील वीडियो व मैसेज डालकर शादी तोड़ दे रहा है। पूरी बातें सुनने के बाद मेजा थाने के उपनिरीक्षक मनीष जायसवाल ने महिला से तहरीर लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता दो वर्ष पहले मिर्जापुर जिले भैरोपुर गांव के एक युवक से तय कर रखा था। रिश्ता तय हो जाने के बाद युवक महिला के घर कई बार आया गया। इस दौरान उसने महिला की बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया। जब महिला को पता चला कि जिससे युवक से वह अपनी बेटी की शादी तय कर रखी है, वह शादी शुदा है, अपने भाभी की हत्या कर जेल जा चुका है। महिला ने शादी संबंध विच्छेद कर ब...