हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर/महोबा, संवाददाता। शहर से पांच किमी दूर कुछेछा में जनपद के विकास की धुरी विकास भवन में अधिकारियों-कर्मचारियों के समय से अपने पटल पर हाजिर होने की आदत में सुधार नहीं हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी स्वयं तो समय से उपस्थित हो रहे हैं, मगर उनके अधीनस्थों में समय को लेकर पाबंदी नहीं दिख रही है। आलम तो यह है कि कुछ अधिकारी समय से पहुंच रहे हैं और उनके अधीनस्थ कर्मचारी देर से हाजिर हो रहे हैं। यही हाल महोबा जनपद के विकास भवन का है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार को हमीरपुर-महोबा के विकास भवनों की पड़ताल की तो समय को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों की पाबंदी की पोल खुल गई। कार्यालय की चाबी की प्रतीक्षा करते मिला समाज कल्याण का लिपिक विकास भवन में समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की अजब स्थिति देखने को मिली। यहां सुबह सव...