गोरखपुर, सितम्बर 9 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के नगवा के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बड़ा बेटा और बहू आए दिन गाली गलौज कर उनको मारपीटा करते हैं। क्षेत्र के नगवा निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने थाने पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका बड़ा पुत्र और उसकी पत्नी आए दिन गाली गलौज करने के साथ मारपीट करते हैं। बेटा शराब के नशे का आदि है। बताया कि उनकी पत्नी बुजुर्ग है, जिसका इलाज शहर के एक निजी डॉक्टर के वहां चलता है। आए दिन आए दिन बेटे और बहू की प्रताड़ना से पूरा परिवार परेशान है। थानेदार अश्वनी पाण्डेय ने कहा कि मामले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...