कानपुर, नवम्बर 17 -- साहब, मेरी पत्नी से मुझे बचाओ। वह मेरे कान काट लेती है। मेरी पत्नी मुझे मार डालेगी। मेरी और भाई की जान बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान करें। यह गुहार सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पीड़ित अमित सोनकर ने लगाई। डीएम ने संबंधित थाना प्रभारी को आदेश कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी अचानक लाटूश रोड खटिकाना निवासी अमित सोनकर पहुंचा और डीएम के सामने रोने लगा। उसने अपना कटा हुआ कान दिखाते हुए कहा कि मेरी बीबी से मुझे बचा लो साहब। डीएम ने पूछा तो अमित ने बताया कि पत्नी सारिका उर्फ बिल्लू प्रताड़ित कर रही है। कुछ दिन पहले उसने मेरे व भाई के साथ मारपीट की और मेरा कान काट लिया। इस मामले की शिकायत अनवरगंज थाना में दर्ज कराई। अब पत्नी केस वापस ल...