फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में हलचल है। मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय में प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों की भीड़ रही। इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या घटा दी है। इसके एवज में परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा परीक्षार्थी आवंटित कर दिए हैं। ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक क्षमता से अधिक छात्र संख्या आवंटित होने पर हाथ खड़े कर रहे हैं। पहले दिन एक दर्जन से अधिक आपत्तियां आईं। गुरुवार आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार जिले में 95 परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए हैं। इस बार 12 परीक्षा केंद्र पिछली साल की अपेक्षा कम हो गए हैं। ऐसे में कॉलेजों में अधिक छात्र संख्या का आवंटित हो गई है। जहां दो पालियों में एक हजार छात्रों की परीक्षा कराने की क्षमता ह...