मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के दयालपुरम में रहने दंपति ने तहसील दिवस पहुंचकर अधिकारियों को बताया कि साहब हमें बचा लो, क्योंकि रात के समय मकान के बराबर में स्थित बर्फ खाने से अमोनिया गैस निकली जाती है। जिससे परिवार के सभी लोग बीमार हो गए हैं। दी गई शिकायत पर अधिकारी ने एक बार फिर आश्वासन देकर चलता किया है। मोहल्ला दयालपुरम निवासी आस मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ शनिवार को तहसील दिवस पहुंचा, बताया कि सैनी नगर में पिछले कई वर्षों से बर्फ खाना लगा हुआ है। रात के समय जब लोग सो जाते हैं तो बर्फ खाने से अमोनिया गैस छोड़ी जाती है, जिससे आसपास रहने वाले लोग बीमारी की चपेट में आ गए हैं। महिला ने बताया कि महीनो पूर्व इसी गैस से हुई बीमार मां की भी मौत हो गई थी। बर्फ खाने को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बर्फ खाने मे अनिय...