सुपौल, सितम्बर 3 -- सुपौल । हिन्दुस्तान टीम साहब, अपना घर और जन्मडीह छोड़कर कौन कहीं जाना चाहता है, लेकिन ईश्वर को शायद यह मंजूर ही नहीं था। हमें अपनी जमीन, अपना घर और जन्मडीह छोड़कर दूसरी ओर जाना पड़ रहा है। यह कहना था लालगंज में बाढ़ के कटाव के कारण बेघर हो चुके संतोष कुमार माझी और देवनंदन मंडल का। उन्होंने कहा कि जब से जन्म लिया था, यहीं रहा था। अपने घर और अपनी जमीन से मोह सा हो गया था। कई पीढ़ियां आईं और गईं, लेकिन हमने एक इंच भी जमीन नहीं बेची। लेकिन आज ईश्वर ने हमसे हमारी जमीन छीन ली। दरअसल, सदर प्रखंड की बलवा पंचायत के लालगंज में कोसी नदी का कटाव लगातार जारी है। बैरिया मंच और पिपरा खुर्द ढाला से लालगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर भी दो जगहों पर करीब एक फीट तक कोसी की तेज धारा बह रही है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है। सभी अपने घर-ब...