मधुबनी, मार्च 19 -- पंडौल । चार साल बाद पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न को लेकर सोमवार को मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में राधा कुमारी ग्राम सप्ता मधुबनी निवासी ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी शादी 2020 में हिंदू रीति रिवाज के साथ सकरी थाना क्षेत्र के बिरसायर के अवकाश ठाकुर से हुई थी। कुछ साल बाद एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ना एवं बदचलन कहकर बदनाम करने लगे। जिसको लेकर मुझपर झूठे मुकदमे व तलाक नामा की अर्जी कोर्ट में दर्ज कराया है। महिला ने बताया गया है कि पति की सौतेली मां तथा ससुर के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...