गोपालगंज, अगस्त 11 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के हाथीखाल गांव में शनिवार देर रात बहू ने सास-ससुर पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में दोनों के सिर फट गए और वे मौके पर अचेत हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल ससुर रामनाथ पंडित ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बहू मीनाक्षी देवी, पुत्र अवधेश पंडित और पोते आदित्य कुमार व राज पंडित पर पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने एवं लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...