संतकबीरनगर, मार्च 10 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव की बहू ने अपने सास-ससुर पिटाई करने का आरोप लगाया है। बहू की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेंहदावल पुलिस को दी तहरीर में बढ़या ठाठर गांव निवासी रीमा देवी पत्नी अशोक कुमार ने लिखा है कि हमारे पति जीवकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं। उनके गैर मौजूदगी ने ससुर राजकिशोर व सास शांति देवी ने कमरे में घुसकर गाली गलौज की। विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर दिया। जिससे शरीर में काफी चोटें आई हैं। इतना ही नहीं घर से भगा देने की धमकी दी जा रही है। जिस पर पुलिस ने ससुर राज किशोर व सास शांति देवी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस ...