अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बावनपुर में फिरोज की पत्नी फातिमा ने अपने मायके वालों को बुला कर सास व ननद की पिटाई करा दी। मायके वाले वाहन से खैरुल निशा के घर पहंुचे। सास खैरुल निशा जब तक कुछ समझ पाती तब तक बहू के मायके वाले घर में घुसकर सास व ननद को पीटना शुरू कर दिए। शोर शराबा सुनकर जब तक कुछ लोग एकत्र हुए बहू के घर वाले जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। पीड़ित खैरुल निशा अपनी बेटी के साथ गाड़ी के सामने खड़ी हो गई। फिर भी हमलावरों ने मारा पीटा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंुच कर किसी तरह विवाद को शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दूसरे दिन खैरुल निशा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...