बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच, संवाददाता। कड़ाके की शीत लहरी से बचाव को अलाव बड़ा सहारा है। प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों पर प्रमुख जगहों पर अलाव जल रहे है। तो घरों में भी लोग अलाव पर आग सेंक रहे है। वही लापरवाही बरतने पर अलाव से झुलसने की घटनाए बढ़ी है। श्रावस्ती के मल्हीपुर सहित तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर अलाव व दीए से सास बहु सहित चार महिलाए झुलसने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई है। पयागपुर थाने के चैसार गांव में मंगलवार रात अलाव पर आग तापते समय झपकी आने से लालमती (37) पत्नी इंद्रदेव सिंह झुलस गई। उधर इसी थाने के सतरही गांव निवासनी मालती देवी (69) पत्नी जिलेदार भी आग तापते समय उठी चिंगारी से कपड़े में आग पकड़ लिए जाने से झुलस गई। दोनों महिलाओं को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के संगमप...