प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज। जार्जटाउन थाने में एक ही परिवार की सास-बहू ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अनुसार मालवीय रोड निवासी रवि सोनकर की पत्नी नेहा सोनकर ने पति व ससुरालियों पर मारने-पीटने और जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, नेहा की सास सुनीता सोनकर ने बहू और उसके भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उनका बेटा रवि सोनकर अपनी चार वर्षीय बेटी को डॉक्टर के यहां से घर ले आया। इसके बाद रवि व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...