गोरखपुर, जुलाई 23 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र मडहा गांव में जमीन विवाद में सास बहू को मारपीट कर मनबढ़ों ने घायल कर दिया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वारदात की है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता विमला देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी व उसका बेटा मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। इन लोगों ने जमीन विवाद में मुझे व बहू राधिका व बेटा प्रताप को भी मारे पीटे। मारपीट में बहू का सिर फट गया है। पुलिस विमला देवी की तहरीर पर आरोपी प्रभु, आशीष, गुड्डी देवी व प्रभु के दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...