शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- खुटार। क्षेत्र के गांव हरनाई निवासी स्व: सकटे की पत्नी राम श्री ने पुलिस को बताया कि वृहस्पतिवार दिन में करीब ग्यारह बजे वह अपने घर से कुछ दूर पर स्थित किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि गांव का एक युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और बेवजह गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उक्त युवक ने अपनी पत्नी, भाई की पत्नी समेत एक अन्य महिला को मौके पर बुला लिया और मिलकर उसके साथ पिटाई की। जबकि जाति सूचक गाली गलौज की। शोर की आवाज सुनकर बचाने आई उसकी बहू राजेश्वरी को भी पीट दिया। जिससे दोनों के शरीर में गुम चोटें आई है। उक्त लोग दबंग किस्म के है और आये दिन उसे और उसके परिवार के साथ विवाद करते रहते है। पीड़ित राम श्री ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...