फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सनातना एकता पद यात्रा देखने गई एक महिला और उसकी बहू के गले से चोरों ने सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिया। घटना 9 नवंबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । आदर्श नगर निवासी फिरे सिंह की पत्नी सावित्री देवी ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 9 नवंबर को वह और उनकी बहू प्रीति सनातन एकता पद यात्रा देखने के लिए जेसीबी चौक गए थे। जहां पर चोरों ने उनके गले से सोने की चेन और उनकी बहू प्रीति के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...