रुडकी, मई 4 -- गांव में फेरी कर कपड़ा बेच रहे दो व्यक्ति मौलना निवासी सास, बहू के कान के सोने के कुंडल लेकर फरार हो गए। परिजनों ने आसपास दोनों आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के मौलना निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में ही कपड़ा बेच रहे दो व्यक्ति उसकी मां और पत्नी को सम्मोहित कर उनके कान के कुंडल लेकर फरार हो गए। होश में आने पर दोनों को ठगी का अहसास हुआ तो परिजनों ने आसपास दोनों आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार अज्ञात युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...