बलिया, दिसम्बर 15 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर चार चांदूपाकड़ में सोमवार को उस समय मातम पसर गया जब मोहल्ले की निवासी सास 75 वर्षीय सुकरी पत्नी महेश शर्मा और उनकी बहू 35 वर्षीय प्रियंका पत्नी आशुतोष शर्मा की अर्थी एक साथ उठी। वहां मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई। परिजनों की चीख-पुकार से सबका कलेजा तार-तार हो गया। परिजनों के मुताबिक सास सुकरी देवी की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। जबकि बहू प्रियंका किशनगंज (बिहार) में अपने पिता के यहां कुछ दिन पहले ही गई थी। वहवां उसकी भी तबियत बिगड़ गई थी। वहां परिवार के सदस्यों ने प्रियंका का उपचार कराया। रविवार को इलाज के दौरान ही किशनगंज में उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर मनियर पहुंचे तो यहां सास भी इस दुनिया से चल बसी। प्रियंका की दो बेटियां 13 वर्षीय नंदनी व 11 वर्षीय ज्योत...