संतकबीरनगर, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गाली देने, मारने पीटने व धमकी देने का केस दर्ज कराया है। अलीनगर गांव निवासी बिन्दू देवी पत्नी महेश प्रजापति ने महुली थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि वह 10 फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे अपनी सास भानमती पत्नी मोतीलाल प्रजापति के साथ खेत में घास काटने गई हुई थी। वहीं पर उनके पट्टीदार दीनदयाल पुत्र प्रकाश पहुंचे। घास काटने के विवाद को लेकर गाली देते हुए मुझे और मेरी सास को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में महुली पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी दीनदयाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...