गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में सास ने किडनी देकर बहू की जान बचाई। मेरठ की 60 वर्षीय पुष्पा देवी ने अपनी 32 वर्षीय बहू रीना को किडनी दी। रीना दो बच्चों की मां हैं। वह मई 2024 से वह एंड स्टेज किडनी डिजीज से जूझ रही थीं और डायलिसिस पर थीं। परिवार में कोई भी डोनर मैच नहीं हुआ तो सास पुष्पा देवी आगे आईं और अपनी किडनी दान करने का फैसला किया। रीना को कई बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा चुका था। उन्हें हेपेटाइटिस सी भी था, जिससे ट्रांसप्लांट की जटिलताएं और बढ़ गई थीं। डॉ. प्रजीत मजूमदार, डॉ. आईजी मोमिन और डॉ. वैभव सक्सेना, डॉ. निरेन राव व डॉ. कुलदीप अग्रवाल की टीम ने सफल सर्जरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...