फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- शिकोहाबाद के गांव विदरखा में अपनी सास को बचाना एक बहनोई को महंगा पड़ गया। साले ने अपने जीजा के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना में बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। जगदीश चन्द्र पुत्र आशाराम निवासी ग्राम विदरखा की ससुराल उसी गांव में है। मंगलवार को उसके बेटे अमित ने बताया कि मामा संजय कुमार पुत्र ज्ञान सिंह नानी सुशीला देवी के साथ मारपीट कर रहा है। जब पीड़ित अपनी सास को बचाने के लिए उनके घर पहुंचा तथा आगे न मारने पीटने की चेतावनी दी तो साले संजय कुमार, अंकित कुमार, कल्लू ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब बहनोई ने गाली गलौज का विरोध किया तो उन्होंने अपने बहनोई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। साले ने अपने बहनोई को जमीन पर गिरा गिराकर बेरहमी से पीट दिया। जब पीड़ित की पत्नी उसे ममता रानी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।

ह...